बरेली। जिले के ब्लॉक भुता के गांव बरुआ हुसैनपुर के प्राइमरी स्कूल के गेट मे दबकर हुई बच्चे की मौत के मामले मे एसएसपी के आदेश पर एक महीने बाद ग्राम प्रधान नन्हू लाल एवं सचिव दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दे कि 30 दिसंबर को ब्लॉक भुता के बरुआ हुसैनपुर गांव के पुष्पेंद्र का छह वर्षीय बेटा अखिलेश गांव के प्राइमरी स्कूल के गेट के पास साथी बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान प्राइमरी स्कूल का गेट गिर पड़ा। गेट के पिलर में दबकर अखिलेश की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे बीएसए ने बीईओ को जांच करके तीन दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। बीईओ भानुशकर गंगवार ने मौके पर जाकर जांच की। जांच में पाया गया कि कायाकल्प योजना के तहत ग्राम प्रधान और सचिव ने प्राइमरी स्कूल में बाउंड्री का निर्माण कराया। जिसमें स्कूल का गेट पुरानी नींव पर बगैर सरिया डाले बना दिया गया। बीईओ ने ग्राम प्रधान नन्हूलाल कश्यप और सचिव दानिश को घटिया निर्माण कराने की वजह से बच्चे की मौत का जिम्मेदार ठहराया। बीईओ ने जांच रिपोर्ट बीएसए के माध्यम से तत्कालीन डीएम मानवेंद्र सिंह को भेजी गई। डीएम मानवेन्द्र सिंह ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश देते हुए नोटिस देने के लिए कहा लेकिन मामले मे कोई कार्रवाई नही की गई। बच्चे की मौत के मामले में कार्रवाई न होने से परेशान पुष्पेंद्र ने एसएसपी से गुहार की। एसएसपी के आदेश पर ग्राम प्रधान एवं सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भुता इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव