बिहार/मझौलिया – ए.एच. होली मिशन स्कूल परिसर में विधायक मदन मोहन तिवारी और प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारियों ने पौधारोपण किया और सुरक्षा का संकल्प लिया।विधायक श्री तिवारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक -एक पौधा लगाना चाहिये।यह समय की मांग है।मौके पर उपस्थित मझौलिया सुगर इंडस्ट्रीज के गन्ना महाप्रवंधक डॉ.जे पी त्रिपाठी ने कहा कि बेतहासा बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए पौधे का सृजन जरुरी है।उन्होंने उपस्थित जनो को पौधा रोपण करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि वे चीनी मिल के फार्म्स पर पौधारोपणको बढ़ावा दे रहे है।दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अनिल तिवारी,बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, पीएचसी के डा. शमीम ,ए एच होली मिशन स्कूल के प्रोपराईटर जुबैर आलम उर्फ़ मुन्ना खान,चुन्ना खान , मुखिया अनिल बैठा आदि ने पूरे उत्साह के साथ पौधारोपण किया।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट