बरेली। मच्छर भगाने मे घरों में इस्तेमाल की जाने वाली गोदरेज की नकली लिक्विड रिफिल की बरेली में धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। कंपनी की अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने बारादरी थाना क्षेत्र में दबिश देकर भारी मात्रा मे नकली लिक्विड रिफिल जब्त की है। साथ ही पुलिस ने आरोपी दुकानदार को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी कंपनी कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने दो दुकानदारों पर कार्रवाई की थी। बेंगलुरु निवासी नयनतारा डेमी ने बताया कि वह गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में कॉन्स्टिट्यूटेड लीगल अटॉर्नी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने गोदरेज के नकली उत्पाद बेचे जाने की सूचना के आधार पर शहामतगंज में शिव कुमार कक्कड़ उर्फ बब्लू कक्कड़ की दुकान से देव वाधवा से गुडनाइट मिनी रिफिल के 30 पीस खरीदे। रिफिल की पैकिंग, बारकोड और बैच नंबर कंपनी को भेजे गए। जहां से जांच में पुष्टि हुई कि ये उत्पाद नकली हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी धनंजय पांडे के आदेश पर एसएसआई रोहित शर्मा ने हेड कांस्टेबल आशीष मिश्र, कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी, दीपक तोमर, शुभम कुमार व प्रसून पटेल के साथ दबिश दी। कार्रवाई के दौरान दुकान से गुडनाइट मिनी रिफिल 25 एमएल के 112 पीस, गुडनाइट लिक्विड रिपेलेंट मशीन और मिनी रिफिल के 10 पीस बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी देव वाधवा को गिरफ्तार कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव