गुजरात के सुलभ इंटरनेशनल में कार्यरत मजदूर की अचानक मौत से पूरा इलाका मर्माहत

बिहार: हजीपुर(वैशाली) जिला अंतर्गत महुआ प्रखंड स्थित भदवास पंचायत का एक युवक जो उडना गुजरात के शुलभ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत था । इसका अचानक मौत की खबर गांव में पहुचते ही पूरा गांव शोकाकुल हो गया। मृतक बिनोद कुमार पिता शिवपूजन सिह उम्र 54 वर्ष जो मिलनसार बिचार का युवक था । लगभग एक वर्ष से बीमार , अपने पिता की तबियत खराब की सूचना पर एक महीना पहले गांव आया हुआ था। पिता का समुचित उपचार करवा कर पूनः काम पर चला गया था । बीमार पिता का उम्र 85 के आस पास है, पिता के मौजूदगी में उठा पुत्र का शव , शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिये पहुचे पंचायत के गणमान्य मुखिया बिनोद कुमार राय, सरपंच श्रीमती रेखा देवी,भूत पर्व मुखिया रामजी राय, राम नाथ साह, प्रमोद कुमार ,समाजसेवी शिव चन्द्र राय,शम्भू चौधरी वार्ड सद्स्य, मो0इर्शाद आलम उर्फ गुड्डू, पंचायत समिति उमा देवी ,पैक्स अध्यक्ष शशि कुमार,अरुण कुमार आदि लोगो ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया।शोकाकुल परिवार का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। आज देर शाम हजीपुर नगर स्थित कोनहारा घाट में दाह संस्कार के लिए मृतक के शव को परिजनों द्वारा ले जाया गया। जहां अंतिम संस्कार का कार्यक्रम किया जाए गया।
नसीम रब्बानी, पटना- बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *