गाज़ी मियाँ के मेले की तैयारी में जुटी मेला कमेटी

भदोही- हज़रत सैयद सालार मसऊद गाज़ी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स 6 मई को होने जा रहा है। मेले कि तैयारी को लेकर नगर पालिका परिषद भदोही द्वारा मेला परिषर में साफ़ सफाई चुने का छिड़काव व जनरेटर द्वारा प्रकाश व्यवस्था तथा जल व्यवस्था जोरो पर किया जाएगा।इस सम्बन्ध में मेला कमेटी के अध्यक्ष नूरैन खान ने बताया की 6 मई को गाज़ी मियाँ का तीन दिवसीय मेला लगेगा। बताया मेले में नगर पालिका परिषद द्वारा पाइप लाइन दौड़ा कर पानी की सप्लाई का काम किया जाएगा ताकि मेले में दूर दराज़ से आने वाले ज़ायेरिनो को पानी के लिए इधर उधर भटकना न पड़े। श्री खान ने बताया की इसी तरह मेला परिषर में जनरेटर द्वारा लाइट व पानी की व्यवस्था रहेगी। बताया की हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मेले में आने वाले झूला सर्कस दुकानदार को दूकान लगाने के लिए जगह दिया जाएगा ताकि वे व्यवस्थित तरीके से अपना दूकान लगा सके तो वहीँ पर मज़ार शरीफ की रंगाई पोताई का कार्य दो तीन दिन के अंदर शुरू कर दी जाएगा ।श्री खान ने बताया की मेले में नगर पालिका द्वारा समरसेबल लगाया गया है उसके बावजूद मेले वाले दिन पानी का तीन टैंकर पानी लगा रहेगा जो मेले में आने वाले श्राद्धलुओं को काफी सहूलियत फ़राहम करेगा।उन्होंने कहा की मेले में मेला कमेटी के सभी मेम्बरान पूरी मुस्तैदी के साथ ज़ायेरिनो की देख भाल तथा उनकी ज़रूरतो को पूरा करने में लगे रहेंगे।वहीँ मेला कमेटी के सरपरस्त नईम खान ने बताया कि गाज़ी मियाँ के मेले में जो बरात उठता है वो जमाल खान के घर से उठेगा और चादर शरीफ नईम खान के घर से उठेगा।वहीँ पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने मेला परिषर का भ्रमण करते हुए साफ़ सफाई व प्रकाश व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया।बताया की मेले में हर वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी साफ़ सफाई चुने का छिड़काव व जनरेटर द्वारा प्रकाश व्यवस्था तथा ध्वनि व्यवस्था पूर्ण तरीके से रहेगी तथा वहीँ पर ऐतिहासिक तालाब में पानी भर दिया जाएगा ताकि मेले में आने वाले ज़ायेरिनो को पानी की कमी महसूस न हो सके।श्री जायसवाल ने कहा मेला परिषर को साफ सफाई से चाक चौबंद कर दिया जाएगा तो वही मेला परिषर को तीसरी आंख यानी सीसी कैमरे की निगरानी में रखा जाएगा ताकि मेले को चोर उचक्कों से महफूज किया जा सके।
– पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *