बरेली। घर से गायब हुई बेटी को ढूंढने के लिए एक मां थाने के चक्कर काट रही है। मगर उसकी सुनवाई नहीं हो रही। आरोप है कि उसकी बेटी को क्षेत्र का ही एक युवक अपने साथ ले गया। पुलिस के पास पहुंची तो शिकायत दर्ज नहीं हुई। शनिवार जब एसएसपी कार्यालय पहुंची तो वहां भी किसी से मुलाकात नही हो सकी है। हालंकि महिला का कहना है कि जब तक उसकी बेटी नहीं मिल जाती वह पुलिस के चक्कर काटती रहेगी। आपको बता दें कि थाना भुता के करेना गांव की मां का आरोप है कि चार अक्टूबर को उसकी बेटी स्कूल के लिए गई थी। मगर वह शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता सताने लगी। आरोप है कि जब परिजनों ने बेटी को ढूंढने की कोशिश की तो पता चला कि उसे क्योलड़िया के मरगापुर गांव का एक युवक अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया है। जिसके बाद महिला ने भुता थाने में तहरीर भी दी। मगर वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला का आरोप है कि वह अपनी बेटी को ढूंढने के लिए लगातार थाने के चक्कर काट रही है। मगर पुलिस कर्मी कुछ न कुछ बहाना करके उसके टहला देते है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज करने की जहमत नही उठाई। मजबूरी मे वह परेशान होकर एसएसपी कार्यालय पहुंची। मगर शनिवार को छुट्टी होने की वजह से वहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी।।
बरेली से कपिल यादव