गाजीपुर- जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बभनौली के मूल निवासी विभूति नारायण विश्वकर्मा उम्र लगभग 40 की परिवार सहित इलाहाबाद से अपने नीजी वाहन द्वारा बहन के घर हरदोई जाते समय रायबरेली जनपद के कुंदनगंज मे एक सडक दुर्घटना मे पत्नी, माँ व बच्ची सहित चार लोगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मृत्यु हो गयी। ओएनजीसी मे अभियंता विभूति नारायण विश्वकर्मा इलाहाबाद से पत्नी कंचन विश्वकर्मा उम्र लगभग 38 वर्ष,माँ ज्योति विश्वकर्मा उम्र 62 वर्ष तथा 5 व 2 वर्षिय पुत्रीयों के साथ अपने बहन के घर मिलने के लिए नीजी कार से हरदोई जा रहे थे। उनके सगे रिस्तेदार सैदपुर निवासी सुरेश शर्मा के अनुसार लगभग 5 बजे सुबह रायबरेली जनपद के कुंदनगंज के पास खडी ट्रक से कार सामने से भीड गयी जिससे कार मे सवार सभी पांच लोगों मे से 5 वर्षिय बालिका को छोडकर सभी की मृत्यु हो गयी इस हादसे मे घायल बच्ची अस्पताल मे भर्ती है।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर