बरेली। मंगलवार को गाजियाबाद प्रकरण को लेकर चल रही वकीलों की हड़ताल जारी रही। इस दौरान वकीलों ने गाजियाबाद जिला जज के निलंबन की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इससे पहले सोमवार को बरेली बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुमार कुमार हरित की हड़ताल वापस लेने की घोषणा के बाद काफी हंगामा हुआ था। वकीलों मे दो फाड़ नजर आए। हंगामे के बाद सचिव वीपी ध्यानी ने हड़ताल जारी रखने की घोषणा की तब वकील शांत हुए। मंगलवार की सुबह से ही वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे। बार अध्यक्ष की अध्यक्षता मे आम सभा का आयोजन किया गया। बार सचिव ने घोषणा की कि बुधवार को भी गाजियाबाद प्रकरण के विरोध मे हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि वकीलों की हड़ताल के कारण वादकारियों को समस्या न हो, इस संबंध में सभी पीठासीन अधिकारियों और न्यायालयों को सूचित किया गया था। मंगलवार की हड़ताल के बाद भी वकीलों का एक गुट असंतुष्ट दिखा। हालांकि इस गुट की ओर से कोई बयान जारी नही किया गया। गुट के कुछ वकीलों का कहना है कि जब गाजियाबाद बार बरेली बार से कोई सहयोग नही मांग रहा और न ही कोई संपर्क कर रहा है। ऐसे मे लगातार हड़ताल जारी रखना ठीक नही। मंगलवार की हड़ताल के बाद भी वकीलों का एक गुट असंतुष्ट दिखा। हालांकि इस गुट की ओर से कोई बयान जारी नही किया गया। गुट के कुछ वकीलों का कहना है कि जब गाजियाबाद बार बरेली बार से कोई सहयोग नही मांग रहा और न ही कोई संपर्क कर रहा है। ऐसे मे लगातार हड़ताल जारी रखना ठीक नही।।
बरेली से कपिल यादव