फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री कपिल यादव ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर सांकेतिक धरने के साथ जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे। जिसमें जिले के शिक्षामित्र 2 अक्टूबर को अपनी मांगों और पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगाने, हेल्पर मानदेय पर कार्य कर रहे शिक्षामित्रों को समय पर मानदेय ना दिया जाना कोर्ट द्वारा समायोजन रद्द किए जाने के बाद शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित रखने को लेकर 1 दिन का सांकेतिक धरने के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेंगे। प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले गांधी जयंती पर सुबह 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्रित होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सांकेतिक धरना के बाद कलेक्ट्रेट में पैदल जाकर ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौर से गुजरने के बाद भी आज अधिकारियों की मनमानी के चलते चुनाव में ड्यूटी लगाना सरासर गलत है।।
बरेली से कपिल यादव