गांजे की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह का वाराणसी पुलिस ने किया खुलासा

*37 लाख रुपया नगद, 25 किलो गांजा, भारी मात्रा में भांग, 32 बोर की पिस्टल और मैगजीन, 50 करोड़ की जमीन की रजिस्ट्री के पेपर, 100 बैंक खातों की पासबुक, 7 बाइक बरामद

वाराणसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध प्रीति त्रिपाठी के नेतृत्व में आज सुबह थानाध्यक्ष लक्सा अमित कुमार मिश्रा मय हमराह, एन्टी क्राइम टीम व आबकारी विभाग के निरीक्षक जय नारायण सिंह की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लालकुटी के पास दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे 02 किलोग्राम गांजा, दो लाख रुपये नकद बरामद हुआ तथा मोटरसाइकिल का कागजात मांगा गया तो कागजात दिखाने मे बरगलाता रहा। कड़ाई से पूछतॉछ किया गया तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोगों का सरगना राजू सेठ उर्फ राजकुमार जायसवाल छोटालालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी का है, हमलोगों को उसी के घर से अवैध गांजा मिलता है, जिसको शहर में बताये गये जगहों पर पहुँचाते है, यदि राजू सेठ के घर पर दबिश दी जाये तो ढेर सारा अवैध गांजा बरामद हो सकता है। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा राजू सेठ उर्फ राजकुमार जायसवाल के घर पर दबिश देकर दो अभियुक्त नासिर अहमद पुत्र नान्हक नि0 धनेसरी हरहुआ चौमुहानी थाना बड़ागाँव 2. अमन जायसवाल पुत्र राजू सेठ पुत्र राजकुमार जायसवाल छोटालालपुर पाण्डेयपुर थाना कैण्ट को गिरफ्तार कर लिया गया। अमन जोकि राजू सेठ उर्फ राजकुमार जायसवाल का लड़का है, राजू सेठ उर्फ राजकुमार जायसवाल घर पर मौजूद नही मिला। इसके घर से 23 किलोग्राम गांजा, 280 किलोग्राम भांग, 35 लाख रुपये नगद,पाँच
मोटरसाइकिल,01 पिस्टल 0.32 बोर व 8 मोबाइल बरामद हुआ।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री अमित कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष लक्सा, उ0नि0 श्री अमरीश कुमार राय,उ0नि0 श्री अश्वनी कुमार मिश्र,उ0नि0 श्री अमित कुमार राय,हे0का0 संजय कुमार सिंह सहित लक्सा थाना पुलिस टीम शामिल है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *