कोंच(जालौन)- कोंच के गल्ला व्यापारी इस समय उरई में गल्ला का व्यापार करने बाले उदयभान सिंह के विरुद्ध पीसीएफ कर्मचारियों द्वारा एफआईआर दर्ज कराई थी जिसको लेकर काफी उग्र दिखाई दे रहे गल्ला मंडी से जुड़े व्यापारी के साथ खड़े हो गए एक आवश्यक बैठक गल्ला मंडी के श्री शंकर जी के चबूतरे पर बुलाई गई गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष अजय गोयल ने कहा कि इस सरकार में व्यापार से जुड़े व्यापारियों का उत्पीड़न चरम सीमा पर हो रहा है और व्यापारी अपना कामकाज नही कर पा रहे है उन्होंने कहा कि उरई के व्यापारी के विरुद्ध कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट अगर वापस नही होती है तो गल्ला मंडी अनिश्चितकालीन बन्द कर हड़ताल की जाएगी इस पर सभी व्यापारियों ने अपनी अपनी सहमति दी और सोमबार को इस सम्बंध में मंदी के सभापति और मंडी के सचिव को ज्ञापन सौंपा जायगा इस बैठक में विजय गुप्ता(भोले) अजय रावत प्रेमनारायण राठौर श्यामनारायण सौंनकिया धुरवप्रताप सिंह निरंजन मिथलेश गुप्ता पिंकू श्याममोहन गुप्ता हरीश तिवारी विनोद दुवे(लौना बाले) राहुल तिवारी जयप्रकाश अग्रवाल नवनीत गुप्ता जुगलकिशोर अग्रवाल राजू गुप्ता राममोहन रिछारिया राजेश मिश्रा छोटे अग्रवाल रामकुमार अग्रवाल भास्कर बाबू गुप्ता आनन्द गुप्ता पंचम पटेल राजकुमार अग्रवाल राजीव पटेल बॉबी सुनील लोहिया आनन्द गुप्ता विनय अग्रवाल श्यामू दुवे दिलीप अग्रवाल प्रदीप गिरवासिया वीरेंद्र अग्रवाल छोटू तिवारी राकेश लला अरविंद मिश्रा अंशुल मिश्रा अजय अग्रवाल धीरज अग्रवाल पिंकू पटेल सन्तोष राठौर सुरेश अग्रवाल वेदी अग्रवाल वीरेन्द्र स्वर्णकार अशोक सोनी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी आढ़तिया मौजूद रहे।
-अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन