गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते मेयर ने रुड़की में ठप्प पड़े 50 से अधिक हैंडपंपों को तुरंत चालू करने के दिए आदेश

रुड़की।गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते मेयर गौरव गोयल ने रुड़की नगर में ठप पड़े पचास से अधिक हैंडपंपों को तुरंत चालू करने के आदेश जल निगम के अधिकारियों को दिए।

मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में सभी हैंडपंपों को शीघ्र ही चालू करा दिया जाएगा,जिसपर लगभग दो दर्जन हैंडपंपों को सही करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है तथा शीघ्र ही सभी हैंडपंपों को सही कर चालू कर दिया जाएगा।इससे लोगों को गर्मी के चलते राहत मिलेगी।उन्होंने बताया कि नगर के सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है,ताकि वर्षा ऋतु शीघ्र आरंभ होने से पूर्व इस कार्य को पूरा कर लिया जाए और नगर की जनता को बरसात में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना करना पडे।उन्होंने कहा कि वह नगर के हित के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेंगे एवं नगर में हर छोटी-बड़ी समस्याओं का निराकरण समय रहते करा लिया जाएगा।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *