गर्मियों में पक्षियों की फिक्र:सीवाईएसएस ने चलाया एमकेजेके महाविद्यालय में सकोरा अभियान

*छात्राओं ने कहा, अभियान से जुड़कर अच्छा लगा, घर घर तक करेंगी जागरूक

रोहतक/हरियाणा- प्रदेशभर में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन सीवाईएसएस की और से महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में सकोरा अभियान की शुरुआत की गई। कॉलेज की छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कॉलेज प्राध्यापक अनिता और सोनिया ने कहा कि विद्यार्थियों को पूरी गर्मियों बेजुबान पशु पक्षियों के लिए कॉलेज के साथ-साथ अपने घर पर भी पानी दाने की व्यवस्था करनी चाहिए । कॉलेज वाइस प्रेसिडेंट अंकुश राणा के नेतृत्व में कॉलेज के पेड़ों, चबूतरों, दीवारों पर अध्यापकों व विद्यार्थियों ने कसोरे रखे और पूरी गर्मी उनमे पानी रखने की शपथ ली।
उन्होंने बताया कि भीषण पढ़ने वाली गर्मी में एक आम आदमी अपनी गर्मी को दूर करने और उससे बचने की ओर तरावट महसूस करने के लिए शीतल पेय का सहारा लेता है तो वही पड़ने वाली भीषण गर्मी से पक्षियों की पानी ना मिलने की वजह से मौत हो जाती है। इसी लिए अब कॉलेज की छात्राओं ने इसका जिम्मा उठा लिया है कि अब पानी की वजह से किसी पक्षी की जान नहीं जानी चाहिए ।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने कहा कि पक्षियों की सुरक्षा और उन्हें दाना-पानी देने के लिए विद्यार्थियों द्वारा शुरू किया गया सकोरा अभियान काबिले तारीफ है ये समाज मे विद्यार्थियों के प्रति बड़ा सन्देश देने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कॉलेज से शुरू हुआ यह अभियान घरों तक पहुंचेगा।

कॉलेज की सीवाईएसएस की टीम ने एक एक सकोरे की जिम्मेवारी ली। इनमें तन्नु, मन्नू, योगिता, मनीषा, अन्नू और खुशबू ने कहा कि पक्षियों को बचाने के लिए जो अभियान कॉलेज में चलाया है, इससे जुड़कर हम रोजाना घर में पानी व दाना रखेंगे। उन्होंने कहा कि दाना-पानी अभियान से जुड़कर काफी अच्छा लग रहा है। आज शपथ ली है कि पक्षियों के लिए बर्तन में पानी व दाना जरूर रखेंगे।अब अपने दोस्तों व पड़ोसियों को भी जागरूक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *