बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव मे डॉक्टर के गलत दवा देने से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। महिला के पति ने थाने मे तहरीर दी है। पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत मे लेकर जांच पड़ताल शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव बल्लिया निवासी ब्रजकिशोर पुत्र जानकी प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 15 अक्टूबर को पत्नी के गले मे दिक्कत थी। उसकी दवा लेने के लिए गांव में एक बंगाली डॉक्टर विकास के पास गया। उन्होंने दबा दे दी। घर आकर पत्नी ने दवा खा ली। उसके बाद पत्नी को उल्टी हुई और ब्लीडिंग शुरू होने लगी। 16 अक्टूबर को बरेली लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने कहा कि गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई है और उसका ऑपरेशन करना पड़ेगा। पैसे न होने की बजह से कस्बे के लिए डॉक्टर से डिलीवरी करा दी। जहां बच्चा म्रत पैदा हुआ। तहरीर के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत मे लेकर जांच कर रही है। ब्रजकिशोर का आरोप है की गांव के ही कई लोग जबरजस्ती समझौते का दबाव बना रहे है।थाना प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर के डॉक्यूमेंट मंगाए हैं और जो उसने महिला को दबा दी है वह दवा भी मंगाई है दोनों को बरेली सीएमओ के पास भेजा जाएगा क्या इस दवा से बच्चे और महिला को नुकसान हो सकता है। उसकी जानकारी और डॉक्टर की डिग्री फर्जी है यह सही है जांच करने के बाद जो रिपोर्ट आयेगी। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव