बरेली। शिक्षा के व्यवसायीकरण व कोरोना काल के बीच गरीब परिवार के बच्चों को सेवा भाव से शिक्षित बनाने का जुनून समाज के लिए प्रेरणादायक है। शहर के क्यारा ब्लॉक के गांव करेली की ज्योति पिछले दो वर्षों से ऐसे गरीब परिवार के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही है। वे एलकेजी से लेकर 8 क्लास के बच्चों को मुफ्त में पढ़ाई कराने के साथ पाठ्य सामाग्री भी उपलब्ध करा रही है। इसमें ऐसे परिवार के बच्चे शामिल हैं जिनके पास स्कूल भेजने से लेकर जरूरत की सामान भी नहीं खरीदने को पैसे नहीं होते। बरेली के रक्षपाल बहादुर से अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी ज्योति सिंह चौहान कहती है कि गरीब बच्चों को शिक्षित बनाना ही उनका उद्देश्य है। वे ऐसे बच्चों के लिए जीवन समर्पित करना चाहती है। ज्योति अब अपने क्षत्रिय समाज का भी प्रतिनिधित्व कर रही है। वह श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा महिला मोर्चा बरेली महानगर की अध्यक्ष भी है जबकि खुद ठाकुर ज्योति सिंह चौहान मीडियम घर से है। वहीं उनके पिता सिंचाई विभाग में कार्यरत थे। अब वह रिटायर हो चुके हैं और ठाकुर ज्योति सिंह ने अब अपने क्षेत्र अपने शहर के गरीब बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। ठाकुर ज्योति सिंह चौहान का सपना है कि उनके क्षेत्र या फिर उनके शहर और गांव में कोई भी गरीब बच्चा अशिक्षित न रहे। साथ ही वह दूसरे गांव क्षेत्र में भी गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई की भी व्यवस्था करेंगी। ठाकुर ज्योति सिंह चौहान का कहना है कि भारत का हर बच्चा शिक्षित हो क्योंकि शिक्षित समाज ही इस देश को नई दिशा दे सकता है। तभी हमारा देश भारत विश्व गुरु के स्थान पर स्थापित होगा और हमारी भारत मां का सपना पूरा होगा। साथ ही उन्होंने बताया है कि मुझे मेरे बड़े भाई भारतीय जनता पार्टी मंडल के क्यारा के अध्यक्ष राहुल सिंह चौहान से दूसरों की मदद करने की हमेशा प्रेरणा मिली है।।
– बरेली से कपिल यादव