वाराणसी/ बड़ागाँव- विकास खण्ड बड़ागाँव में प्रधान मंत्री के कर कमलों द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभ आरम्भ वेब कास्टिंग के माध्यम से किया गया इस प्रोग्राम को जनपद के सभी कॉमन सर्विस सेण्टर से वेब कास्टिंग के माध्यम से सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आम जनमानस को दिखाया गया । प्रोग्राम में प्रधानमंत्री ने सीधे गरीब काम गारों से बात – चीत की तथा योजना से होने वाले लाभ को बताया, जिला प्रबंधक बृजेश सिंह,अरविंद कुमार, जिला समन्वयक सौरभ प्रकाश, ने बताया कि जनपद में संचालित कॉमन सर्विस सेण्टर सरकार की समस्त महत्वपूर्ण योजनायों को आम जनमानस तक पहुचाने का कार्य बहुत ही तत्परता से कर रहे है | कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से, बिजली बिल,बैंकिंग, लेबर रजिस्ट्रेशन , प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना , फसल बीमा. एजुकेसन, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना आदि तमाम सेवा का लाभ समाज के सबसे ग्रामीणों तक बैठे व्यक्ति तक सी एस सी सेण्टर के माध्यम से पहुचाया जा रहा है ।