गरीब असहाय और विकलांगों को देगा जामिया एजुकेशनल ट्रस्ट मकान

गरीबो ,असहाय व विकलांगों के सर पर छत देने का बीड़ा अब जामिया एजुकेशनल ट्रस्ट ने उठाया है।
जामिया एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट ने गरीब सहाय एवं विकलांग लोगो को कई सौ मकान बनाकर दिए जाने की शुरुआत कर दी है।
बता दे कि मकानों की बुनियाद चैरिटेबल ट्रस्ट के सीएमडी मौलाना शम्सुल आलम ने रख दी है। मौलाना के अथक प्रयासों से ही आसाम प्रदेश मे कई स्कूल और मदरसो की भी तामीर की गई है व समाज से जुडी हुई तमाम दिक्कतों को मौलाना शमशुल आलम दूर करने में जुटे हुए है ।
मौलाना शमशुल आलम से जब हमने बात की तब उन्होंने बताया कि मै इन सामाजिक कार्यों मे तब कामयाब होता हूं जब मेरे चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ता मुझे भरपूर सहयोग करते है। उन्होने कहा कि इंसान की सबसे बडी दो समस्याएं है सर के ऊपर छत और तालीम।
मौलाना ने कहा कि इन दोनो ही समस्याओ से निपटने के लिए ट्रस्ट भरपूर प्रयास कर रहा है।हमे उम्मीद है कि हमारे कार्यो को देखकर समाज के कई लोग प्रेरणा लेगे और एक दिन समाज की यह दोनो समस्याएं ही खत्म हो जायेंगीं।
– शादाब आब्दी की कलम से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *