बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गमजदा माहौल में यौमे आशूरा का जुलूस कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया। जुलूस में शामिल अकीदतमंद सीनाजनी व मातम कर गम का इजहार कर रहे थे। जुलूस के दौरान जगह जगह शरबत व पानी पिलाया गया। देर रात तक ताजियों को कर्बला मे दफन किया गया। पुलिस ने कैमरे से की मोहर्रम जुलूस की निगरानी की। यहां मोहर्रम की नौ तारीख को सभी इमामवाड़ो व गलियों को सजाया जाता है। जिसको देखने के लिए रात भर भीड़ भाड़ रहती है। बुधवार को मोहर्रम की दस तारीख आशूरा वाले दिन सभी ताजिये पुराना कपड़ा बाजार मे एकत्रित हुए जो कि जुलूस के रूप मे मुख्य मार्ग पर पहुंचे। यह जुलूस पुराने परंपरागत मार्ग से निकलता है। ताजियों मे कुरतरा व ठिरिया खेतल से जुलूस निकलकर हुसैनी काफिले मे शामिल हुआ। इसको लेकर पुलिस ने भी पूरी प्रशासनिक तैयारी की है। जुलूस के लिए वैकल्पिक यातायात व्यवस्था की गई है तथा रूट चार्ट निर्धारित किए गए है। ग्रामीण क्षेत्रों रुकुमपुर, माधौपुर, धंतिया, इस्लामनगर, रसूला चौधरी आदि के गांवों के ताजिये अपने अपने गांव से एएनए रोड करवला पहुंचे। मोहर्रम पर ताजिया जुलूस निकलते समय जगह जगह लंगर का आयोजन किया गया। बेहतर पुलिस व्यवस्था के लिए हुसैनी कमेटी ने थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय एसएसआई पुष्पेंद्र सिंह चौकी प्रभारी राजेश रावत को सम्मानित किया। इस दौरान एडवोकेट इमरान अंसारी, सरदार अजहरी, हाजी इतवारी, असद अंसारी, इरशाद हुसैन, आरिफ प्रधान, आकिब सकलैनी, फैजुल अंसारी, मुश्ताक सकलैनी आदि तमाम लोगों का सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव