बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार को दोहना क्रय केंद्र से गन्ना लेकर मीरगंज जा रही ट्रैक्टर-ट्राली रामपुर दिल्ली हाईवे पर टोल प्लाजा से 100 मीटर पीछे लगभग पौने तीन बजे एक अज्ञात वाहन की साइड लगने से अनियंत्रित हो गई। ट्रैक्टर ट्राली सड़क के बीचोबीच पलट गयी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक और खाली ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने निकालने का प्रयास किया उस खाली ट्रॉली पर भी गन्ना पलट गया। जिससे दोनों ट्रैक्टर ट्राली के चालक बाल-बाल बच गए। रोड बंद होने से घंटों तक जाम की समस्या बनी रही। उसके बाद नेशनल हाईवे की टीम ने पहुंचकर जाम को खुलवाने का प्रयास किया लेकिन गन्ना सड़क पर होने की वजह से जाम नही खुल सका फिर टीम ने ठिरिया खेतल के कट पर रोड बंद कर वन वे कर दिया। रोड वनवे होने की वजह से एक इको कार ने सड़क पार कर रही खिरका निवासी बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद टीम ने एंबुलेंस की मदद से राजश्री हॉस्पिटल भिजवाया। टोल प्लाजा पर भी एक बाइक टकरा गई। एनएचआई की टीम ने क्रेन की मदद से देर शाम तक सड़क से गन्ने को हटवाया और दूसरे ट्रक मे गन्ना भरा गया तब जाकर देर रात तक वाहन संचालन शुरू होने से लोगों को राहत मिली।।
बरेली से कपिल यादव