बरेली/फतेहगंज पश्चिमी – गन्ने की ओवरलोड ट्राली का चलना और इनका पलटना एक आम बात बन चुकी है बस प्रशासन को किसी हादसे का इंतज़ार है उसके बाद कोई ऐक्शन लिया जायेगा इसी कड़ी में शुक्रवार को एक ट्राली दोपहर में गन्ना सैन्टर अगरास की तरफ से आ रही थी अचानक स्टेशन रोड पर हरीश कातिब के घर के सामने ओवर लोड गन्ने से भरी ट्राली पलट गई ट्राली पलटते ही गन्ना पूरे रोड पर फैल गया जिससे रास्ता जाम हो गया राहगीरो ने रोड से गन्ने की फांदी रोड से हटा हटा कर रास्ता बनाया तो जाम खुला एक बड़ा हादसा होने से फिर बच गया
दो दिन पहले लोधीनगर चौराहे पर ट्राली पलटी थी जिससे कई लोग दबने से बच गए थे लगातार घटना हो रही है लेकिन ओवर लोड गन्ने की ट्राली पर प्रशासन फिर भी कोई लगाम नहीं लगा रहा है
व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल ने कहा कि आये दिन ओवरलोड ट्राली मुख्य मार्ग पर होकर गुजरती
जहाँ भीड़ भाड़ रहती है वहाँ ही ट्राली पलट जाती है किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन फिर भी प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है
सभासद सुधीर पोरवाल ने बताया कि ओवरलोड ट्राली पलटने का मामला आये दिन देखने को मिल जाता है किसी भी दिन कोई हादसा हो सकता है लेकिन फिर भी इस तरफ़ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट
गन्ने से भरी ट्राली पलटी हादसा होने से बचा
