गन्ना की उत्पादन क्षमता को बढाना हमारी पहली प्राथमिकता: जिला गन्ना अधिकारी

सहारनपुर। ग्राम नल्हेड़ा गुज्जर में पप्पू प्रधान के घर में गन्ना एसएसआई विधि पर किसानों की एक टेªनिंग का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि जिला गन्ना अधिकारी के.एम.एम.त्रिपाठी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गन्ना किसानों का गन्ना उत्पादन बढाना हमारी पहली प्राथमिकता है। गन्ना किसानों को समय से मिटी की जांच कराकर खेत में मौजूद कमी को दूर करना चाहिए एवं अच्छी गुणवत्ता वाले बीजांे का प्रयोग करे। गन्ना में पौधो से पौधा की दूरी 2 फुट एवं लाइन से लाइन की दूरी 5 फिट होनी चाहिए। आईटीसी पानी संस्थान से फील्ड सुपरवाइजर कर्मवीर पंवार ने सभी किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान 5 गुना 2 के अंतरण से गन्ना रोपाई करें एवं दलहनी एवं तिलहनी फसलों का प्रयोग करें। इस अवसर पर शिवम मिश्रा, कमला कमार, शेखर, उमाकांत दीक्षित, डा.सुरेश, मेघराज, संजय सिंह, तेजपाल, संदीप चेयरमेन, चौ.विरेन्द्र आदि मौजूद रहे।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *