उत्तराखंड/देहरादून- प्रखंड रिखणीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटडी मे 70वें गणतंत्र दिवस की बेला पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में पधारे अभिभावकों अतिथियों को झूमने थिरकने पर मजबूर कर दिया।राप्रावि में प्रधानाध्यापक बिष्णुपाल सिंह नेगी ने ध्वजारोहण किया । इस दौरान सरस्वती वंदना दैणि ह्वै जैयी मां सरस्वती,लेभूजीजाला बै च्यूड़ा,ओटूवा बेलेणा,.कख होलू मेरो माधो भंडारी, स्वच्छता पर नाटिका मंचन् ,देश भक्ति गीत वकविता प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि श्री मती प्रतिभा देवी ने प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया व मिष्ठान वितरित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सावित्री देवी ने,गीत संगीत निर्देशन बिष्णुपाल नेगी, साजसज्जा गरिमा पटवाल व संचालन डॉ.अम्बिका प्रसाद ध्यानी ने किया। वक्ताओं में प्रकाश सिंह, विजयपाल रावत,भरतलाल, अनीता देवी,सयनसिंह आदि ने सराहना कर विद्यालय हित में निरंतर सहयोग की अपेक्षा की।राज्य स्तर पर लोकनृत्य लोकगीत में विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
– डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी…