सम्भल- मानव विकास जन सेवा समिति का प्रतिनिधि मण्डल लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड सम्भल के अधिशासी अभियंता मानिक चन्द से डॉक्टर नाज़िम के नेतृत्व में मिला और सम्भल के सभी स्टेट हाईवे मार्गो पर गड्ढो की वजह से हो रही दुर्घड़नाए जिस में लोगो की जाने जा रही हे अक्सर लोग गड्डो से बचने के लिए दाय बाय अपनी बाइक व कार को करते हे जिस के कारण वो हादसे का शिकार हो जाते हे ओर अपनी जान गवा बैठते हे ऐसे ही दो घड़नाये कल 16 5 2018 को घटी जिस में सम्भल बहजोई रोड ग्राम बबेना पर दो युवको की गड्डा बचाने की वजहा से जान चली गयी और दूसरी घटना हसनपुर सम्भल मार्ग पर ड्यूटी से लोट रहे यू पी पुलिस के जवान सड़क पर हो रहे गड्ढे की वजहा से ट्रक की टकर से काफी गंभीर हो गए गनीमत रही जान नही गयी
साथ ही शहर में हो रहे जाम की वजहा रिंग रोड का निमार्ण न होने की वजह से लगने वाले जाम के सम्बन्ध में एक ज्ञापन दिया गया तो अधिशासी अभियंता महोदय ने आश्वासन दिया कि मार्गो को गड्ढो से मुक्त वैकल्पिक तोर पर कराया जायेगा जिस से दुर्घटना न होने पाये तथा रिंग रोड का कार्य भी जल्दी शुरू कराया जायेगा। साथ में मोज्जम खान, कमांडर अली,इमामुर्रहमान, मो बिलाल,महावीर सिंह,राधिका एड,मास्टर सफ़दर अली आदि मौजूद रहे
– सम्भलअंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट