गंग नहर में गिरी स्कॉर्पियों हादसा नही सुनियोजित साजिश थी:पुलिस ने किया खुलासा

मुज़फ्फरनगर /खतौली – बीते दिनों खतौली गंग नहर में गिरी स्कॉर्पियों हादसा नही सुनियोजित साजिश थी। कार में मिले तीनो युवकों को पहले ही मारकर गंग नहर में डाली गई थी स्कॉर्पियो कार। एसपी सिटी के नेत्रत्व में थाना खतौली पुलिस और क्राईम ब्रांच टीम ने खुलासा कर पकड़े पांच हत्यारे।

बता दें कि जनपद मु नगर के थाना खतौली क्षेत्र में बीते दिनों सुबह सुबह एक स्कॉर्पियो कार के गंग नहर में गिरने से उसमे तीन युवकों की मौत हो गई थी जबकि ड्राईवर सीट ख़ाली रहने के कारण पुलिस को जहां चौथे युवक की तलाश में कई घण्टों नहर को खंगालना पड़ा था वहीं चौथे व्यक्ति के न मिलने और तीनो के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने गंग नहर में गिरी कार को सन्दिग्ध मानते हुए इसकी जाँच पड़ताल की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया और इस सनसनी खेज मामले का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है जिसमे पांच युवकों ने स्कॉर्पियो सवारों की पहले हत्या की व बाद में स्कॉर्पियो को गंगनहर में धकेल दिया ताकि हत्या हादसे में बदल जाए और किसी को कुछ पता भी न चल सके।

पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एस पी सिटी सतपाल अंतिल ने जानकारी देते हुए बताया की बीते दिनों थाना खतौली क्षेत्र में गिरी स्कॉर्पियो हादसा नही सुनियोजित षड्यंत्र था। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को गंग नहर थाना क्षेत्र खतौली में स्कॉर्पियो गाड़ी नम्बर HR 10 W / 6274 में प्रदीप पुत्र क्रष्ण ,रवि पुत्र क्रष्ण एंव अक्षय पुत्र रविन्द्र निवासीगण भैंसवाल कलाँ थाना सदर सोनीपत हरियाणा के शव बरामद हुए थे।

21 अप्रैल को प्रदीप के पिता वादी श्री क्रष्ण पुत्र सूरजमल निवासी भैंसवाल कलाँ थाना सदर गोहाना सोनीपत हरियाणा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस ने मु0अप0 सं0 212/19 धारा 302,201 भादवि बनाम हामिद उर्फ़ गाली पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी ग्राम कुल्हेड़ी थाना चरथावल मु नगर , नवीन मलिक , प्रवीण उर्फ़ बिट्टू के परिवार वाले निवासीगण भैंसवाल कलां थाना गोहाना सदर सोनीपत हरियाणा के विरुद्ध पंजीकृत किया।

उक्त अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार के आदेशानुसार एस पी सिटी सतपाल अंतिल एंव सीओ खतौली के नेतृत्त्व में थाना प्रभारी खतौली हरसरण शर्मा माय टीम व क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम को लगाया गया।

जिसमे कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने सबसे पहले चरथावल के हामिद उर्फ़ गाली के घर दबिश के दौरान उसे पकड़ा जिससे थाने लाकर जब कड़ाई से पूछ ताछ की गई तो उसने सारा राज खोलते हुए अपने अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बता दिए।जिसमे पुलिस ने कार्यवाही कार्यवाही करते हुए अन्य चारों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जिनसे पूछ ताछ में यह खुलासा हुआ की स्कॉर्पियो गंग नहर में गिरी नही उसे गिराया गया था और हत्यारों ने गाड़ी में मिले तीनो की हत्या पहले ही कहीं और कर दी थी और तीनो मृतकों को स्कॉर्पियो में डालकर गंग नहर में धकेल दिया था इस सनसनी खेज़ हत्याकांड का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है ।

पकड़े गए हत्यारों में हामिद उर्फ़ गाली पुत्र गफ्फार निवासी ग्राम कुल्हेड़ी थाना चरथावल मु नगर, जितेंद्र उर्फ़ सीटू पुत्र बलबीर निवासी भैंसवाल कलां गोहाना सदर पानीपत हरियाणा, सतपाल पुत्र होशियार उर्फ़ सेकेट्री निवासी भैंसवाल कलां थाना गोहाना सदर पानीपत, नवीन मलिक पुत्र प्रताप निवासी भैंसवाल कलां गोहाना सदर सोनीपत हरियाणा, जितेंद्र उर्फ़ जीतू पुत्र राजवीर निवासी ग्राम गोयला थाना शाहपुर मु नगर शामिल थे।इसके शेष साथियों में हरिओम पुत्र रामनिवास निवासी भैंसवाल कलां थाना गोहाना सदर सोनीपत,गौरव पुत्र राजू गोस्वामी निवासी गोयला थाना शाहपुर मु नगर ,विकास जावला (पहलवान) पुत्र प्रदीप निवासी डांगरोल थाना कांधला जनपद शामली एंव विकास जावला का दोस्त जिसका नाम पता अज्ञात है ।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *