मीरजापुर- मामला विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के मंदिर परिसर के पास दीवानघाट पर हरिश्चन्द्र नामक युवक जिसकी उम्र 21 वर्ष निवासी शम्भूपूर गोपीगंज भदोही (स०र०न०) की गंगा में स्नान करते वक़्त डूबने से युवक की मृत्यु हो गयी। यह घटना करीब सवा ग्यारह बजे की बताई जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर पर करीब एक दर्जन की संख्या में युवक दर्शन करने आये थे और उसी क्रम में गंगा स्नान करने पहुँचे लोगो ने इस घटना के बारे मे वहाँ उपस्थित लोगों ने जो जानकारी दी उसके अनुसार जब युवक डूबा तो उसके सभी साथी भागने लगे लोगों ने किसी प्रकार एक युवक को पकड़ा । पकड़े गए युवक ने ही बताया कि डूबा युवक उसका मित्र है और बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है । पुलिस को इस घटना की जानकारी करीब 40 मिनट के बाद प्राप्त हुई । जिसके बाद गोताखोरों के साथ पानी मे डूबे युवक की खोजबीन जारी हुई डूबे युवक के साथी ने बातों बातों में यह भी कहा कि उसने कुछ नशा करने की बात भी बताई थी । तब मैंने कहा कि चलो तुमको नहला दूँ फिर हम दोनों तैर रहे थे वो डूब गया मैं बड़ी मुश्किल से बच गया फ़िलहाल ये सब जाँच का विषय है लेकिन गोताखोरों का प्रयास जारी है लेकिन अभी तक सफलता प्राप्त नही हुई है ।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
गंगा में डूबने से श्रद्धालु युवक की मौत गोताखोरो द्वारा तलाश जारी
