गंगापुर मे पकड़ी सॉस फैक्ट्री से लिए गए सात सैंपल जांच मे फेल

बरेली। शहर के गंगापुर मे सॉस फैक्ट्री मैसर्स नंदनी फूड प्रोडक्ट्स से जांच के लिए भेजे गए 10 सैंपल मे सात फेल हो गए। जबकि तीन ठीक ठाक पाये गए। जांच रिपोर्ट का खुलासा मंगलवार को किया गया। फैक्ट्री संचालक को नोटिस देकर 30 दिन का समय दोबारा जांच का आवेदन कराने के लिए दिया जाएगा। इसके बाद रिपोर्ट न्यायालय भेज दी जाएगी। 20 मार्च को पुलिस गंगापुर में एक आरोपी को पकड़ने गई थी। उसका पीछा करते हुए एक गली मे एक घर के घुसी तो वहां सॉस फैक्ट्री मिली। भारी मात्रा मे तैयार चिली, टोमैटो और सोया सॉस और कच्चा माल देख पुलिस को शक हुआ तो खाद्य एवं सुरक्षा विभाग को जानकारी दी। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की जांच में नंदनी फूड प्रोडक्ट्स के नाम लाइसेंस निकला। टीम ने फैक्ट्री से सॉस के 10 सैंपल जांच के लिए भेजे। इनमे 7 फेल हो गए है। फेल सैंपल मे पांच जांच मे अधोमानक निकले। इनमे भी दो सैंपल चिली और टोमेटो सॉस के है। तीन सैंपल जांच मे ठीक पाये गए। फैक्ट्री से आसपास के क इलाकों मे बड़ी संख्या मे लगने वाले ठेले, खोमचों पर ये सॉस बेची जाती थी। ऐसे मे रोजाना सैकड़ों लोग इस मिलावटी जहर का सेवन कर रहे थे। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि नमूनों की रिपोर्ट मंगलवार को प्राप्त हो गई है। दो सैंपल असुरक्षित व पांच अधोमानक मिले हैं। इन सातों सैंपल के पदार्थ खाने योग्य नही है। फैक्ट्री संचालक को नोटिस भेजा जाएगा। 30 दिनों की अवधि में संचालक नमूनों की दोबारा जांच कराने को आवेदन कर सकता है। इसके उपरांत रिपोर्ट कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दी जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *