बरेली। शहर मे सट्टे के धंधे पर पुलिस का शिकंजा कसने लगा है। मंगलवार देर रात बारादरी पुलिस ने गंगापुर इलाके की सकरी गली के बंद मकान में जुआ-सट्टा खेला जा रहा था। सट्टे के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। मौके से नौ लोगों को गिरफ्तार कर 15,910 रुपये नगद, सट्टा पैड, कैलकुलेटर, स्केल और चौकियां बरामद की। वही इस धंधे को चलाने वाले दो शातिर सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू और अर्जुन उर्फ पोपी मौके से फरार हो गए। बारादरी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार रात सूचना मिली कि सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू मोहल्ला गंगापुर की सकरी गली में बंद मकान में जुआ-सट्टा करा रहा है। पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी। मौके से नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शाकिब, बाबूलाल, गुलफाम, मौसिम, श्याम, शिवकुमार, प्रेम कुमार, देवीराम और कल्लूराम के रूप मे हुई है। इस बीच सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू और अर्जुन मकान के दूसरे दरवाजे से भाग गए। पकड़े आरोपियों से 15910 रुपये, सट्टा पैड समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके से भागे आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस जांच मे सामने आया कि फरार सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू के खिलाफ हत्या, गैंगस्टर, जुआ और आबकारी अधिनियम समेत 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। उसका साथी अर्जुन उर्फ पोपी भी कई बार जेल जा चुका है।।
बरेली से कपिल यादव
