बिहार /मझौलिया- मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के लालसरैया पंचायत के वार्ड नम्बर 2 में दोपहर के समय बृजेश्वर नारायण सिन्हा के खेत में भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में आग ने गेहूँ के खेत को अपनी चपेट में ले लिया।ग्रामीणों ने बताया कि तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल रही थी। जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने आग को बुझाने के लिए पानी व मिट्टी डालना शुरू कर दिया। लेकिन आग लगातार बढ़ती ही गई। करीब 5 एकड़ गेहूं की फसल आग की चपेट में आ गया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों और ग्रामीणों ने काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही लग पाया है ।
अंचलाधिकारी सूरज कांत ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग से प्रभावित खेतों का मुआयना कर क्षति का आकलन कराया जायेगा। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रभावित किसान को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट