बरेली। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मे मिशन शक्ति के तहत महिला कल्याण विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता छात्राओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम नितीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। डीएम ने खेलकूद प्रतियोगिताएं जिले के ब्लॉक स्तर पर 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस तक संपन्न कराने के निर्देश दिए। ब्लाक एवं ग्रामीण स्तर की छात्राओं को अपनी रूची के अनुसार खेल की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का प्लेटफार्म प्राप्त होगा। जिससे वह अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर पाऐगी। अपनी रूची के अनुसार खेल-कूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकेगी। उपनिदेशक महिला कल्याण नीता अहिरवार ने छात्राओं को कन्या सुमंगला योजना, पॉक्सो, अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुये बताया गया कि छात्राऐं अपनी झिझक को समाप्त करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती है। सबसे पहले 100 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता करायी गयी। जिसमें जनपद के समस्त ब्लाकों से छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 100 मीटर दौड़ में छात्रा निशां (दमखोदा) ने प्रथम स्थान, शीतल (भुता) ने द्वितीय स्थान व कुसुमलता (क्यारा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर की दौड़ में छात्रा मंतसा (दमखोदा) ने प्रथम स्थान, अंजली सिंह (नगर क्षेत्र बरेली) ने द्वितीय स्थान व मंतसा (भुता) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात कबड्डी की प्रतियोगिता दमखोदा ब्लाक की टीम ने प्रथम व क्यारा ब्लाक की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।लम्बी कूद में छात्रा प्रतिक्षा (भुता) ने प्रथम स्थान, सुमन (रामनगर) ने द्वितीय स्थान तथा बुसर फातिमा (नवाबगंज) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। योगा में छात्रा काजल (बिथरी) ने प्रथम, गायत्री (मझगंवा) ने द्वितीय तथा ववली (भदपुरा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।रस्सा-कसी मे आलमपुर जाफराबाद की टीम जीती। समस्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को डीएम व सीडीओ ने सयुंक्त रूप से मूमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता उपरांत छात्रा आफरीन कक्षा-8 (क्यारा) ने नारी सशक्तिकरण दिव्या कक्षा-8 (बिथरी चैनपुर) ने सड़क सुरक्षा, चांदनी (रजऊ क्यारा) ने मां पर कविताऐं एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। छात्राओं को उनकी प्रतिभा प्रदर्शित करने हेतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की कैप एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन स्वाबलंवन के अंतर्गत जूडो का प्रशिक्षण ले रही सभी छात्राओं का कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा। इस अवसर सीडीओ चन्द्रमोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक यातायात राममोहन सिंह, बीएसए विनय कुमार, देवेश राय, चन्द्रभान यादव, मुकेश कुमार, कंचन कन्नौजिया सहित कर्मचारीगण रहे।।
बरेली से कपिल यादव