सीतापुर- जहां एक और सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है तो वहीं दूसरी ओर अनपढ़ और नासमझ लोगों के द्वारा सरकार का यह मिशन पूरा होता नहीं दिख रहा है।
सरकार के द्वारा बेटियों की शिक्षा और संरक्षण के लिए जहां व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं
वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक खेत में नवजात बालिका का शव मिलने से ग्रामीण तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं ग्रामीणों के द्वारा सांडा चौकी पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देकर पंचनामा के उपरांत नवजात बालिका शिशु के शव को मिट्टी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामले को लेकर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि उपरोक्त बालिका अस्पताल मे नहीं जन्मी है।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर