बिजनोर- बिजनौर के स्योहारा में आज सवेरे से ही खेतो को बादलों से घिरा देख एक युवा किसान खेत का काम निपटाने को गया, पर मौत ने उसको आकाशीय बिजली बन कर घेर लिया जिस कारण उसकी दुखद मौत हो गयी,
प्राप्त समाचारसमाचार के अनुसार क्षेत्र के ग्राम अमीनाबाद निवासी अतुल(30)पुत्र गोविंदसैनी पर खेत पर गन्ना खुदाई करते वक़्त अचानक आकाशीय बिजली गिरने से अतुल की मोके पर ही मोत हो गयी जबकि उसका बड़ा भाई बबलू बाल बाल बच गया। सुचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने अतुल का शव घर लेकर आये । ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह के अनुसार 3 घण्टे में तीन बार सम्बंधित अधिकारियों को सुचना दी गई लेकिन घटना के तीन घण्टे बाद भी कोई अधिकारी मोके पर नही पहुंचा। मृतक अतुल की शादी 7 वर्ष पूर्व जमना बसेड़ा थाना नूरपुर में हुई थी।
मृतक अपने पीछे 3 बच्चे 2 लड़की 1 छोड़ गया।
जिनका अब कोई सहारा नही बचा। ग्रामीणों के अनुसार मृतक मज़दूरी करके परिवार का लालन पोषण करता था आज मृतक के परिवार के सामने खाने पिने के भी लाले पड़ते नज़र आ रहे है। सरकार की तरफ से मदद तो दूर की बात कोई अधिकारी मृतक के घर तक पहुंचना गवारा नही कर रहा जिसका ग्रामीणो में खासा रोष व्याप्त है।उधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
-बिजनौर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट