शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बीती देर रात खेत देखने जा युवक की चचेरे भाई ने गोली मार हत्या कर दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जाँच शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रो के अनुसार, कांट थाना क्षेत्र के गांव रमपुरा निवासी कुलदीप (45) पुत्र कश्मीर का अपने चचेरे भाई गुरप्रीत से खेत को लेकर विवाद चल रहा था।बीती रात लगभग साढे दस बजे कुलदीप गांव के पास अपने खेत को देखने जा रहा था । रस्ते में गुरप्रीत और उसके परिजनों ने कुलदीप को घेर लिया और गोली मार दी । गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और आस-पास के लोगो से पूछताछ की तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
-शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट