खेत की सुरक्षा को लगे खुले तारों में करंट की चपेट में आने से बालक की मौत

आजमगढ़-आजमगढ़ के कंधरापुर थाना के बरईपुर जोलहापुर गाँव में खेत की सुरक्षा को लोहे के खुले तार में करंट की चपेट में आकर एक बालक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य बालक गंभीर रुप से झुलस गया जिसको मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तार की चपेट में आकर एक अन्य मवेशी की भी मौत हो गयी है। घटना को लेकर पीड़ित परिवार में जहां कोहराम मचा है वहीं ग्रामीणों ने इस तरह से जानलेवा तार बिछाने को लेकर आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बरईपुर निवासी 14 वर्ष का मुकेश पुत्र लक्ष्मी प्रसाद व उजाला पुत्र मनोज दोनों साथ ही खेत की तरफ जा रहे थे। परिजनों के अनुसार गाँव के ही निवासी राजकुमार राय ने अपने खेत में फसल की सुरक्षा को लोहे का तार बिछा रखा था और दिन रात 24 घंटे में उसमे करंट दौड़ाते रहते थे। दोनों बच्चे अपने धुन में जाते समय करंट की चपेट में बुरी तरह से आ गए। दोनों को छटपटाते देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी। किसी तरह से दोनों बच्चों को तार से अलग कर आनन फानन में मण्डलीय अस्पताल लाया गया जहां मुकेश की मौत हो गयी जबकि उजाला की हालत गंभीर बनी हुई थी। चिकित्सक के अनुसार उजाला को भर्ती कर उपचार कराया जा रहा है और हालत अब खतरे से बाहर है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *