खून से लिखा ज्ञापन छात्र नेता दीपक धनखड़ ने नगराधीश ज्योति मित्तल को सौंपा

खून से लिखा ज्ञापन छात्र नेता दीपक धनखड़ ने हरियाणा के राज्यपाल , मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री को नगराधीश ज्योति मित्तल द्वारा भेजा । एमडीयू की 20 जुलाई से इवन स्मेस्टर की परीक्षाओं में ऑनलाइन परीक्षा देने का विकल मांगा ।

हरियाणा- शुक्रवार को छात्र नेता दीपक धनखड़ के नेतृत्व में रोहतक के सभी कॉलेजों के छात्र नेता नगराधीश ज्योति मित्तल से मिले । उन्होंने एमडीयू के विधार्थियों की 20 जुलाई से इवन सेमेस्टर की होने वाली परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन विकल्प की मांग को लेकर राज्यपाल जी , मुख्यमंत्री जी , शिक्षा मंत्री जी के नाम खून से लिखा ज्ञापन नगराधीश ज्योति मित्तल सौंपा ।
छात्र नेता दीपक धनखड़ ने कहा
कि करोना महामारी की वजह से लंबे समय से स्कूल , कॉलेज , यूनिवर्सिटी बंद है कोरोना महामारी को देखते हुए भारत व हरियाणा सरकार ने स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जो फैसला काबिले तारीफ है । दीपक धनखड़ ने बताया अब महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने 20 जुलाई से इवन सेमेस्टर की ऑफलाइन मॉड में परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया है जिसमें लाखों विद्यार्थी परीक्षा देंगे । लेकिन चिंता की बात यह है कि अभी तक सभी विद्यार्थियों का टीकाकरण नहीं हुआ और दूरदराज से आने वाले विद्यार्थियों को हॉस्टल पीजी लेना पड़ेगा जिससे हजारों विद्यार्थियों की भीड़ एक साथ इकठ्ठी होगी ऐसे में एमडीयू प्रशासन द्वारा करोना की तीसरी लहर लाने में अहम योगदान होगा । धनखड़ ने मांग की कि एमडीयू के इवन सेमेस्टर के विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देने का विकल्प दिया जाए । नेकीराम कॉलेज के पूर्व प्रधान कृष्ण दलाल ने कहा की हरियाणा की अन्य यूनिवर्सिटीयो ने भी विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देना का विकल्प दिया है। लेकिन एमडीयू प्रशासन को विधार्थियों की जान की कोई परवाह नही । कृष्ण दलाल ने कहा जो विधार्थी ऑफलाइन परीक्षा देंगे उनका परीक्षा से टीकाकरण किया जाए। दलाल ने कहा अगर परीक्षा के दौरान किसी विधार्थी को कोरोना हुआ तो इसका जिमेदार एमडीयू के कुलपति होंगे | इस अवसर पर छात्र नेता दीपक धनखड़ , नेकीराम कॉलेज के पूर्व प्रधान कृष्ण दलाल , साक्षी , निशा हिमानी आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *