बरेली। जनपद के थाना शाही क्षेत्र मे एक युवक को उसका दोस्त किसी काम की बात कहकर अपने साथ ले गया। मंगलवार की सुबह युवक का शव गांव के ही पास खून से लथपथ पड़ा मिला। उसका शव देखकर गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने उसके साथी पर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना शाही के गांव नरेली रसूलपुर के रहने वाले 25 वर्षीय जीतू पुत्र इतवारी लाल के भाई ने बताया कि कल गांव के ही रहने वाला बेनी राम अपने दोस्तों के साथ घर से जीतू को किसी काम के बहाने बुलाकर ले गए था। जिसके बाद देर रात तक वह वापस नही आया तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। मंगलवार की सुबह खून से लथपथ गांव के पास उसका शव पड़ा था। उसका शव देखते ही गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस मामले मे पुलिस ने एक युवक को हिरासत मे ले लिया है।।
बरेली से कपिल यादव