•खुले में शौच के लिए जाते कुछ लोगो को दी चेतावनी,नहीं माने तो होगी कानूनी कार्रवाई
•जल्द ही खुले में शौच मुक्त होगा नगर पंचायत – उमेश कुमार पासी
अम्बेडकरनगर,ब्यूरो – जनपद के नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज के अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी के अगुआई में स्वच्छता बनाये रखने के लिए एक मिशन के तहत खुले में शौच की रोक थाम के लिए अभियान चलाया। साथ ही खुले में शौच पर रोक लगाने के लिए नगर पंचायत वाशियो से राय भी लिया. ईओ ने कहा कि शौचालय बनने के बाद भी बाहर जाने पर रोक कैसे लगाया जाये. इस तरह पूरे जनता को आगे आने की जरूरत है. उपस्थित स्थानीय निवासियों ने कहा समिति बना कर बाहर में शौच नहीं करने और अपनी निगरानी खुद करने व किसी को बाहर नहीं जाने देने का संकल्प लेने की जरूरत है। युवकों ने खुले में शौच नहीं करने का संकल्प लिया व कहा कि आज के बाद कोई भी बाहर में शौच नहीं करेगा और कोई भी बाहर में शौच करता है, तो उसके खिलाफ कार्य वाई की भी मांग करेंगे । नगर पंचायत में सुबह तड़के ही अधिशासी अधिकारी ने खुले मे शौच के रोक थाम के लिए नगर पंचायत का दौरा किया जिसके उपरांत कुछ लोग खुले में शौच के लिए जाते हुए मिले तो अधिशासी अधिकारी ने उनको स्वच्छ भारत मिशन का पाठ पढ़ाते हुए खुले में शौच न करने की हिदायत दी। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि यह अभियान तब तक चलेगा जब तक नगर पंचायत खुले में शौच मुक्त नही हो जाता। अगर कोई नहीं मानेगा तो इन पर जुर्माना लगाने के साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत उमेश कुमार पासी ने कहा कि जल्द ही नगर पंचायत को खुले में शौच मुक्त किया जायेगा जिससे कोई बीमारी न फैले।
– अम्बेडकरनगर,ब्यूरो रिपोर्ट