बिजनौर -बिजनौर जनपद में लगातार बढ़ रही बाइक लूट और चोरी की घटनाओ को लेकर एसपी बिजनौर ने सभी थानों को निर्देशित कर चेकिंग के आदेश दे रखे है।इसी कड़ी में नगीना थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़े बाइक लूट गिरोह का खुलासा किया।ये लूटेरे बाइक को लूटने के साथ साथ आस पास के जनपदों से बाइक चोरी करके लाते थे।ये गिरोह काफी समय से बाइक चोरी करने और उसे कम दामों में बेचकर रुपया कमाने का काम कर रहे थे ।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस गिरोह के 3 लोगो को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 11 मोटर साइकिल और स्कूटी बरामद की है।पुलिस संगीन धाराओं में इनके खिलाफ मुकदमा लिख इन्हें सलाखों के पीछे भेज रही हैं।
जानकारी के अनुसार एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि बिजनौर जनपद के धामपुर,नगीना और अन्य तहसीलों पर बाइक लूट और चोरी की बढ़ती घटनाओ को लेकर जनपद के सभी थानों को निर्देशित कर इन लूट और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये एसपी बिजनौर उमेश कुमार सिंह द्वारा दिशा निर्देश दिया गया था।इसी कड़ी में नगीना थाना क्षेत्र के कोतवाल सतेंदर कुमार ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ रायपुर सादात रोड पर छापेमारी कर बन्द पड़े गन्ना क्रेसर से 11 मोटर साइकिल और स्कूटी बरामद की है।इस गिरोह का सरगना नौशाद और इसके 2 साथियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि इनके 2 साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए है।पुलिस ने इनके पास से 2 तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
– बिजनौर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट