बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर में बीती रात में किसी खुरापाती ने बाजार में लगे बाल काटने बाले दो खोखो में आग लगा दी।जिससे दोनो खोंखो में लगा सभी फर्नीचर व कुर्सी जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार बीती रात 11:00 बजे गांव के ही बब्लू ठाकुर बैल कोल्हू में काम कर के अपने घर वापस लौट रहे थे। जब वह बाजार पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बाल काटने बाले दोनो खोंखो में आग लगी हुई है। उन्होंने खोखा मालिक बिक्रम व हरप्रसाद के घर सूचना आग लगने की जानकारी दी आग की खबर सिनकर दोनो लोग दौड़कर बाजार में लगे खोखों के पास पहुंचे और शोर मचाया शोर सुनकर मोहल्ले वाले भी आ गए और नल से बाल्टी मी पानी भरकर खोखे की आग बुझानी चाही लेकिन खोखो लगी आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि वह आग बुझाने में नहीं आ रही थी। पड़ोसियों ने अपनी मोटर के पाइप लगाकर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया तब तक दोनों खोखे जलकर राख हो गए थे उसमे रखा सारा सामान भी जल गया था। हरप्रसाद व बिक्रम ने की हमारी किसी से कोई रंजिस भी नही है यही हमारे कमाने का जरिया था किसी ने उसी में लगा दी दोनो का करीब पचास हजार का नुकसान हो गया। पुलिस को सूचना कर दी है पुलिस खुरापातियों की तलाश में जुट गई है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट