खितौशा गांव का एकल विद्यालय ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल ने लिया गोद

बरेली- अंचल बरेली के संच अभयपुर के विद्यालय ग्राम खितौशा को भोजीपुरा ब्लाक के ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल ने ग्यारह हजार रूपये का चेक अंचल अभियान प्रमुख रामबदन को देकर गोद लिया समय समय पर पूरी जिम्मेदारी निभायँगे। बरेली जिले में 360 विद्यालय चल रहे है ।

बताते चले क्या है एकल विद्यालय:-
एकल विद्यालय ‘एक शिक्षक वाले विद्यालय’ हैं जो विगत कई वर्षो से भारत के उपेक्षित ग्रामीण क्षेत्रों में एकल विद्यालय फाउंडेशन द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। ग्रामीण भारत के उत्थान में शिक्षा के महत्व को समझने वाले हजारों संगठन इसमें सहयोग दे रहे है। एकल विद्यालय फाउंडेशन मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। यहां बुनियादी शिक्षा ही नहीं दी जाती बल्कि समाज के उपेक्षित वर्गो को स्वास्थ्य, विकास और स्वरोजगार संबंधी शिक्षा भी दी जाती है।बरेली जिले के हर गांव में एकल विद्यालय अभियान चल रहा है। इसमें हर गाँव में युवा वर्ग बच्चों को शिक्षा दे रहा है, जो बच्चों को पढ़ा रहे हैं। प्रशिक्षण प्रमुख इन्हें समय-समय पर ट्रेनिंग देते रहते हैं। इसके साथ ही बच्चों को पढ़ाने के लिए किताबें, बैग, चार्ट, ब्लैक बोर्ड कई सामान भी उपलब्ध कराते हैं।“बच्चों को भाषा, गणित, सामान्य ज्ञान, हस्तशिल्प, स्वास्थ्य और संस्कार की शिक्षा के अलावा उन्हें आरोग्य और आरटीआई की भी शिक्षा दी जाती है ताकि गाँव के बच्चे भी मुख्यधारा से जुड़ सके।इसमें गांव के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को जोडकर उन्हें रोजगार के साथ साथ बच्चों को शिक्षा देने काम भी दिया जाता है ।उन्हें गांव में आचार्य बोलते है वह बच्चों को शिक्षा देते है उन्हें एक हजार रुपये का मानदेय दिया जाता है। उनसे ऊपर चार संच प्रमुख तीस गांवो की देखरेख करते है।उन्हें सत्ताईस सौ रुपये दिये जाते हैं।उनके ऊपर तीन विभाग प्रमुख होते है ।प्रशिक्षण विभाग, गतिविधि विभाग, मूल्यांकन विभाग, उनके ऊपर अभियान प्रमुख होते है इन्हें अड़तीस सौ रुपये दिये जाते हैं सभी को देय मार्ग भी दिया जाता है।अभियान प्रमुख पूरे जिले की रिपोर्टिंग ऊपर संस्था को देते है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *