पीलीभीत – पीलीभीत जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव भदेंग कंजा निवासी रामदीन पाल के दो बच्चों की अचानक तबियत खराब होने से दाे बच्चाे की मौत हो गई।रामदीन के अनुसार बीते मंगलवार की शाम घर के सभी सदस्यों ने खिचड़ी खाई और सो गए थे। देर रात करीब दो बच्चे प्रशांत उम्र 8 बर्ष,मोनिका उम्र 10 बर्ष व हंसमुखी उम्र 15 बर्ष के शरीर मे दर्द होने लगा। सुबह करीब छह बजे सीएचसी बिलसंडा लेकर आये।बिलसंडा सीएचसी ले जाते समय प्रशांत की रास्ते में ही मौत हो गई।और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने लड़की हंसमुखी को भी मृत घोषित कर दिया व मोनिका का प्राथमिक उपचार कर घर जाने को कहा। जिस पर परिजन वच्चों को घर ले आये। बच्चों की मौत की सूचना पर एसडीएम वंदना त्रिवेदी व सीओ प्रवीण मलिक मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई और दोनों बच्चों के शवों का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सीओ प्रवीण मलिक ने बताया कि खाद्य सुरक्षा टीम को मौके पर बुलवाकर सैंपलिंग करवाई गयी है और जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाही की जाएगी।
– ऋतिक द्विवेदी, पीलीभीत