बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव गुरगांव मोड़ पर बाइक पुलिया से टकराकर खाई में जा गिरी। जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने खाई मे दोनों युवकों को पड़ा देखा तो सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाल लव सिरोही पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल कर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए दिया। बताया गया है कि दोनों युवक सिरौली के निवासी थे और स्मैक पीने के आदी थे। तलाशी में उनकी जेब से मिले आधार कार्ड से पुलिस ने उनकी शिनाख्त की। मौत की खबर सुनते ही दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। थाना सिरौली के मोहल्ला काजी टोला निवासी तस्लीम व मोहल्ला सईदान निवासी आशु अली दोस्त थे। दोनों ही स्मैक के आदी थे। तस्लीम के पिता मुस्तफा खां ने बताया कि तस्लीम घर से बिना बताए सुबह नौ बजे निकला था। उसके घर वापस आने के बजाय मौत का पैगाम आया। उन्होंने बताया कि तस्लीम हल्द्वानी काम करता था। उसने हल्द्वानी जाने के लिए सुबह सामान पैक किया था। इसके बाद अपने दोस्त आशु अली के साथ बाइक से कही निकल गया। कुछ देर बाद हादसे की खबर मिली। उधर, कोतवाल लव सिरोही ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।।
बरेली से कपिल यादव