सेवता/सीतापुर- सेवता विधानसभा के ब्लॉक रेउसा के ग्राम खरौहा में दस करोड़ की लागत से फायर स्टेशन बनेगा। इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, शनिवार को विधायक ज्ञान तिवारी ने स्थलीय निरीक्षण किया और भवन निर्माण को लेकर अधिकारियों से वार्ता भी की ची फायर स्टेशन में आग बुझाने के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस यंत्र होंगे। तीन मंजिला इमारत में सभी कर्मचारियों के लिए आवास भी होगा।
मालूम हो विधानसभा क्षेत्र में एक भी स्वागत स्टेशन ना होने से यहां के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था पिछली व बाढ़ प्रभावित विधानसभा होने के कारण यहां अधिकतर आवास खरपतवार के हैं प्रतिवर्ष आगजनी से धन्यवाद जनहानि होती थी आग लगने पर महमूदाबाद वह बिसवा से फायर स्टेशन जब तक आते थे तब तक सब कुछ स्वाहा हो जाता था विधायक ज्ञान तिवारी ने विधायक बनते ही यह संकल्प लिया था कि क्षेत्र में फायर स्टेशन की स्थापना कराई जाएगी इसके लिए वह शुरू से ही काफी प्रयासरत थे।
– सीतापुर से सचिन सक्सेना