आगरा: आज अचानक मौसम में बदलाब हुआ और आगरा में भयंकर मूसलाधार बारिश के साथ भयंकर ओलावृष्टि, हुई तेज हवाओ के साथ बारिश ने भयंकर तूफान का रूप ले लिया जिसकी रफ़्तार 150 KM की थी। किसान आज की बारिश से परेसान है उनकी फसलो पर ओला गिरने से नुकसान हुआ है। लोगो के गेहूँ खेत में कटे पड़े है।सरकार को दैवीय आपदा मान कर किसानो के नुकसान की भरपाई करना चाहिए।और किसानो को राहत राशि बॉटने का आदेश जारी करना चाहिए।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा