वाराणसी- रोहनियां राजातालाब, करनाडांडी, कचहरियां, हरिनामपुर, मेहदीगंज आदि गांव में सौभाग्य योजना के तहत मीटर लगाए गए उन विद्युत उपभोक्ताओं के घर विद्युत कनेक्शन किए जाने का सिलसिला सोमवार से शुरू हुआ जिनके घर अब तक विद्युत संयोजन नहीं किया गया था। इन गांव में दर्जनभर से अधिक उपभोक्ताओं के घर सिर्फ मीटर लगाकर विद्युत विभाग भूल गया था। मीटर लगने के बाद से ही उपभोक्ताओं को विद्युत बिल भेजा जाने लगा था जबकि विद्युत संयोजन उपभोक्ताओं के घर तक नहीं किया गया था। इस मामले को *अंतिम विकल्प न्यूज़* ने कुछ दिन पहले 13 अगस्त को काफी प्रमुखता से उठाया था। अधिशासी अभियंता राजेंद्र पटेल ने बताया था कि वे शीघ्र ही उपभोक्ताओं के घर तक कनेक्शन करा देंगे। सोमवार को विद्युत विभाग के लोग गांव में पहुंचे और घर तक विद्युत देने का कार्य शुरू किया। क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने भी इस मामले को सीएम योगी, डीएम, एसडीओ विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया था तथा उत्तर प्रदेश सरकार को भी इसकी सूचना भेजी थी।
दूसरी और गांव के विद्युत उपभोक्ताओं का कहना था कि विद्युत संयोजन होने के पूर्व सारा बकाया राशि समाप्त की जानी चाहिए अन्यथा की स्थिति में वे लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। अधिशासी अभियंता राजेंद्र पटेल ने बताया कि उपभोक्ताओं को जब विद्युत आपूर्ति की जाएगी तब से ही विद्युत बिल लिया जाएगा। कहा कि जब पहले विद्युत संयोजन हुआ ही नहीं है तो वह उस राशि को लेने के हकदार नहीं है। कहा कि उपभोक्ता अपने बिलो को लेकर उनसे बरईपुर कार्यालय में मिले जहां उपभोक्ताओं के पक्ष में उचित कार्रवाई कर दी जाएगी। मालूम हो कि इस मामले को लेकर उपभोक्ता क्षेत्रीय विधायक लगायत बिजली विभाग तक गुहार लगा चुके थे।
रिपोर्ट:-महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी