खनन पर रोक के लिए हुई कार्यवाही :एक दर्जन से ज्यादा टैक्टर और जेसीबी की सीज

चन्दौली- खबर जनपद चन्दौली से है लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले में तस्करी तथा आपराधिक तत्वो के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज चन्दौली सदर सी ओ त्रिपुरारी पाण्डेय तथा व खनन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर आठ ट्रैक्टर सहित चार जेसीबी मशीन को सीज कर लगभग एक दर्जन लोगों हिरासत में लेकर पुलिस पूछ-ताछ कर रही है
दरसल सीओ को बिगत कई दिनों से सूचना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के समीप गंगा नदी में खनन माफिया काफी सक्रिय है।उक्त सूचना के आधार पर सीओ सदर व खनन विभाग की टीम ने औचक छापेमारी कर मौके पर लगभग एक दर्जन लोगो को हिरासत में लेते हुये कुल आठ टैक्टर व चार जेसीबी मशीन को सीज कर दिया।पुलिस विभाग खनन विभाग के खिलाफ अब तक की यह बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। विगत कुछ दिनों पूर्व में एसडीएम के द्वारा NH-2 पर ओवरलोडेड ट्रकों व बालू माफिया के खिलाफ किये जा रहे है तभी बालू माफियाओं ने एसडीएम पर हमला करते हुये उनके ऊपर हमला कर दिए थे तभी से जिला प्रशासन पुलिस विभाग के द्वारा अवैध खनन व बालू माफियाओ के खिलाफ कमर कस ली है और आये दिन अवैध मिट्टी खनन व बालू माफियाओ के खिलाफ आए दिन चेकिंग कर छापेमारी कर उनकी कमर तोड़ने की प्रयास कर रही है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *