बहेड़ी बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी के मुड़िया टोल पर अवैध खनन मे संलिप्त चालकों ने अपने ट्रक जांच टीम पर चढ़ा दिए। इससे अफरा-तफरी मच गई। घटना मे एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया। बाद मे पुलिस-प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई कर 37 ओवरलोड ट्रक सहित 40 वाहन जब्त किये जबकि 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कुल 42 पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ 30 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा। डीएम अविनाश सिंह ने बिना आईएसटीपी और ओवरलोड वाहनों की जांच के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की 24 घंटे के लिए ड्यूटी लगाई है। गुरुवार शाम उत्तराखंड से करीब 40-45 वाहनों ने बहेड़ी के मुड़िया टोल पर प्रवेश किया। इनमे रेता, गिट्टी, बजरी आदि भरी हुई थी। सभी चालकों ने बिना कागज चेक कराए और बिना रुके एक राय होकर अपने वाहन जान से मारने की नीयत से जांच टीम की गाड़ी पर चढ़ा दिए। अधिकारियों-कर्मचारियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इसमें सब इंस्पेक्टर कृष्णपाल को गुम चोट आई। बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए चालक वाहन लेकर भाग गए। सूचना पर पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने ट्रकों को बैरियर लगाकर पकड़ा। कुछ ट्रक ड्राइवर और उनके हेल्पर मौके से अपने वाहनों को छोड़कर भाग गए। फरार आरोपियों की तलाश मे पुलिस टीम को लगाया गया। शुक्रवार को टीम ने बहेड़ी की नवीन मंडी के पास से करीब 12:05 बजे सलमान आदि 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। मनीष कुमार की तहरीर पर इन 24 गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ-साथ कुल 42 लोगों के विरुद्ध अधिकारियों-कर्मचारियों के ऊपर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, लोक सेवकों पर हमला करने, बैरिकेडिंग तोड़ने के संबंध मे थाना बहेड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव
