बरेली। शहर के गांधी उद्यान के खंडहर में एक प्रेमी युगल अश्लील हरकत कर रहा था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उन्हें पकड़कर कोतवाली ले गई जहां बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। सोमवार दोपहर गांधी उद्यान में बने खंडहर में एक प्रेमी युगल अश्लील हरकत कर रहा था। लोगों ने यह देखा तो वहां भीड़ जुटने लगी। लोगों ने विरोध किया लेकिन प्रेमी युगल अपनी हरकत से बाज नहीं आया। नाराज लोगों ने पुलिस से मामले की शिकायत की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल को खंडहर से बाहर निकाला और कोतवाली ले गए। वहां पुलिस ने दोनों के परिवारों को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को उनके परिवारों के सुपुर्द कर दिया। इंस्पेक्टर कोतवाली गीतेश कपिल ने बताया कि गांधी उद्यान से एक प्रेमी युगल पकड़ कर कोतवाली लाया गया था। पुलिस ने उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया।।
बरेली से कपिल यादव