टीकमगढ – कोरोना संक्रमण के इस दौर में प्रतिबंध के बाद ही शादी समारोह हो रहे हैं टीकमगढ़ से यह तस्वीर निकल कर सामने आई है जहा डीजे साउंड पर रात भर अश्लील डांस हुआ बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हुए ना किसी के चेहरे पर मास्क और ना ही सोशल डिस्टेंस आखिर कैसे थमेगा कोरोना संक्रमण का यह दौर।
लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। शादी समारोह पर प्रतिबंध तो लगा हुआ है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पहले की तरह शादियां हो रही है डीजे बज रहे हैं डांस हो रहा है बच्चे व बुजुर्ग और महिलाएं बैठ कर रात भर इसका आनंद ले रहे हैं यह भूल गए हैं कि कोरोना महामारी का भयंकर दौर है। ऐसे में किसी की जान पर भी पढ़ सकती है। लेकिन यहां ना तो शासन प्रशासन की कोई व्यवस्था और ना ही रोकने टोकने की कोई इंतजाम, इसलिए धड़ल्ले से हो रही है शादियां। यह तस्वीर है टीकमगढ़ जिले के सरकनपुर गांव की है। जहां एक शादी समारोह में झांसी से नाचने वाली लड़कियों को बुलाया गया और डीजे साउंड पर यहां रात भर अश्लील डांस हुआ, सैकड़ों की संख्या में पूरे गांव के लोग इकट्ठा हुए और रात भर कोरोना डांस चलता रहा। गंभीर बात यह है कि कोरोना महामारी के दौर में इस तरह शादी समारोह हो रहे हैं जिससे तेजी से संक्रमण और फैल रहा है लेकिन शासन प्रशासन को ऐसे मामलों की भनक क्यों नहीं लगती और उन्हें रुकवाने की कोशिश क्यों नहीं की जाती यह बड़ा सवाल है। आखिर इस तरह की लापरवाही कैसे रुकेगी कोरोना संक्रमण की चैन