क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों की हुई बैठक: कई अहम मुद्दे पर हुई चर्चा

सीतापुर- सीतापुर के पिसावां क्षेत्र पंचायत बैठक की शुरुआत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानो को नैमिषारण्य की ललिता माता जी की प्रतिमा को माला पहना कर स्वागत ब्लाक प्रमुख द्वारा किया गया इस अवसर पर स्वच्छता मिशन के तहत गांव मे सरकार द्वारा बनाये जाने वाले इज्जतघरो के निर्माण का मुद्दा छाया रहा सबसे पहले बैठक मे ए डी ओ पंचायत ग्यान सिंह ने बताया कि स्वच्छता मिशन भारत के अंतर गत चौतीस हजार इज्जतघर के निर्माण का लक्ष्य है जिसमे अठारह हजार इज्जतघर घरो का निर्माण हो गया है तथा सोलह हजार इज्जतघर पंद्रह नंवबर तक बनवाया जाना है ए डी ओ कृषि ने प्रदीप कुमार त्रिवेदी ने बताया कि रवी फसल के तहत गेहूं दलहन तथा तिलहन के बीज कृषि बीज भंडार पर उपलब्ध छूट पर है तथा कृषि यंत्र भी एक साथ दो लेने पर पचास प्रतिशत तथा तीन लेने पर अस्सी प्रतिशत की छूट दी जाती है ग्राम पंचायत अधिकारी शुभाष दीक्षित ने ग्रामीण महिलाओं को समूह बना कर गरीबी रेखा से उपर उठने का का तरीका बताया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक संजय श्री वास्तव ने मेजल्श तथा रूबेला के टीकाकरण अभियान मे सौ प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिये सभी से सहयोग करने की बात कही जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार मिश्रा ने गांव मे बन रहै इज्जतघर पर कहा कि सी बी आई जांच हो गयी तो इज्जतघर मे घोटाला ही घोटाला निकलेगा उन्होंने बताया कि आज सदस्यों से लेकर गरीबों के साथ भेदभाव किया जा रहा है सदस्य उपेक्षित है इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि ग्राम पंचयतो मे स्वच्छत भारत मिशन के तहत इज्जतघर में हल्की हवा आने पर ही गिर सकते है जिस पर ग्राम प्रधानो ने आपत्ति की प्रधान मुकेश मिश्रा ने कि दस हजार रूपया मे शौचालय निर्माण नहीं हो सकता अल्लीपुर की सदस्य राम बेटी ने कहा गांव के विधायाल मे न तो बांऊडी वाल है न तो इज्जतघर जिसके बाद खंड विकास अधिकारी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विषय पर जानकारी दी कहा इज्जतघर से छूटे वाले लाभार्थी को इज्जतघर दिये जायेगे उन्होंने कहा दस हजार रूपया लाभार्थियों को प्रोत्साहन के रूप मे दी जाती है ब्लाक प्रमुख राम किंकर पांडे ने कहा सभी प्रति निधियो को हक मिलेगा उन्होंने कहा 18,19 की कार्ययोजना बना कर दे तथा गांव से गांव को जोडने वाले कार्यों पर विषेश ध्यान दे प्रमुख ने कहा कि गांव से हमारे सभी प्रतिनिधि आये लेकिन जिले से अन्य कोइ भी विभाग के अधिकारी नहीं आये जिससे लोगों के निस्तारण नहीं हो सकता उन्होंने कहा खंड विकास अधिकारी से जिला अधिकारी को पत्र लिखवा कर न आने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाई की मांग करेंगे इस अवसर पर मिश्रिरिख के ब्लाक प्रमुख नत्था लाल सांसद प्रति निध शिव प्रताप सिंह ,शालू गुप्ता , संतोष कुमार ,निजामुद्दीन रामू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *