क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

आंवला, बरेली। महाराणा प्रताप संयुक्त जिला चिकित्सालय के प्रांगण मे क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा भारत मां के सपूत, राष्ट्र नायक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 428वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद शर्मा ने की। क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रधान महासचिव आलोक चौहान संघर्षी ने कहा कि आज हम सभी महाराणा प्रताप के दिखाए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं और राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की भावना आज भी रखते हैं। मंडल महासचिव अमित कुमार सिंह तोमर एडवोकेट ने कहा कि यह स्वाभिमान रहना चाहिए कि हम सभी राष्ट्र नायक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के वंशज है कोई ऐसा कार्य न करें जिससे समाज में कोई गलत संदेश जाए। क्षत्रिय महासभा से क्यारा ब्लाक प्रमुख पति अरविंद चौहान, धर्मपाल सिंह चौहान, डॉ विवेक मोहन सिंह, राजकुमार सिंह चौहान ने सारगर्भित उद्बोधन दिया। श्रद्धांजलि के बाद खिचड़ी सहभोज का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह कुशवाहा, अशोक कुमार सिंह, आलोक चौहान संघर्षी, नरेंद्र सिंह पवार, अमित कुमार सिंह तोमर, राजीव कठेरिया, धीरेंद्र कुमार सिंह, राजकमल चौहान आंवला से जसवीर सिंह चौहान, ठाकुर राजपाल सिंह, धर्मपाल सिंह चौहान, जगपाल सिंह, राम लखन सिंह, बिशन सिंह सहित दर्जनों क्षत्रिय वीरों ने खिचड़ी सहभोज हिस्सा लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही आंवला मे महाराणा प्रताप चौराहा पर रविवार को राष्ट्र नायक क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष सर्वेश्वर पाल सिंह एवं पूर्व जिलाध्यक्ष एमपी सिंह द्वारा माल्याअर्पण किया गया एवं आयोजित गोष्ठी में महाराणा प्रताप के त्याग एवं बलिदान को याद किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *